Sunday 21 October 2018

Pizza

आप सभी के मुँह में पानी आ गया होगा, पिज्जा को देख कर, पिज्जा है ही ऐसा सभी को पिज्जा खाने का मन करता है | आप सभी से मुझे पिज्जा के बारे में ही बात करनी है |
माँ - ‘सोनू, अगले २ - ३ दिन तक धोने के लिए कपड़े और बर्तन कम इकट्ठे करना |’
सोनू - ‘ क्यों, माँ ? ’
माँ - ‘अपनी काम वाली बाई २ - ३ दिन नहीं आयेगी | होली आ रही है न, इसलिऐ अपने नाती से मिलने बेटी के घर जा रही है |’
सोनू - ‘ठीक है माँ, मैं ध्यान रखूँगा |’
‘उसे ५०० रूपये दे दूँ, त्योहार का बोनस ? गरीब है बेचारी, बेटी के घर जा रही है तो उसे भी अच्छा लगेगा, कुछ खरीद लेगी |
वैसे भी इस महँगाई दौर में उसकी पगार में बचता भी क्या होगा भला |’ माँ ने सोनू के पिताजी से कहा |
‘तुम भी न जरूरत से ज्यादा भावुक हो जाती हो | अभी नवरात्री व रामनवमी आ रही है तब दे देंगे |’ पिताजी ने कहा |
माँ - अरे ! चिंता मत करो मैं इस रविवार पिज्जा खाने का कार्यक्रम रद्द कर देती हूँ | यूँ ही ५०० रूपये उड़ जायेंगे, बासी पाव के उन आठ टुकड़ों के पीछे ...|
सोनू - क्या माँ, हमारे मुँह से पिज्जा छीनकर बाई की थाली में ...? ये तो नाइंसाफी है |
नहीं बेटी, ऐसा नहीं कहते | गरीब की मदद करना इंसानी फर्ज है |
माँ ने सोनू को समझाया |
तीन दिन बाद कामवाली बाई आयी तो पिताजी ने पूछा, - ‘बाई कैसी रही छुट्टी, मिल आई नाती से ?’
बाई - ‘बहुत बढ़िया, साबह | दीदी ने ५०० रूपये दिये थे ना .... त्योहार का बोनस |’
अच्छा ! क्या किया ५०० रूपये का, पिताजी ने
पूछा |
‘ नाती के लिये १३५ रूपये का ड्रेस, २५ रूपये का लंच बाॅक्स, ३५ रूपये की बेटी के लिये चूड़ियाँ | ५० रूपये की मिठाई | १४० रूपये का जमाई के लिये शर्ट | ५० रूपये किराये के लग गये और बचे हुऐ ६५ रूपये से नाती के लिये काॅपी - पेंसिल खरीद कर दे दी | स्कूल जाने लगा है न साबह |’
बाई के चेहरे पर खुशी झलक रही थी |
५०० रूपये में इतना कुछ ? सोनू मन ही मन विचार करने लगा | उसकी आँखों के सामने आठ टुकड़े का बड़ा सा पिज्जा घूमने लगा | अपने एक पिज्जा के खर्च की तुलना वह कामवाली बाई के त्यौहारी खर्च से करने लगा |
आज तक उसने पिज्जा का केवल एक ही रूप देखा था | लेकिन आज कामवाली बाई ने उसे पिज्जा का एक दूसरा ही रूप दिखा दिया था |
पिज्जा के आठ टुकड़े उसे एक नया अर्थ समझा गये थे |
‘खर्च के लिये जीवन ?’ या ‘जीवन के लिये खर्च ?’
‘ माँ, आप मुझे पिज्जा भले ही मत दिलवाना पर कामवाली बाई को बोनस जरूर देना |’ सोनू ने माँ ले कहा |
दोस्तों,
       आप सभी से विनम्रता पूर्वक निवेदन है |
आप लोग भी अपने लिये भले ही कमी कर लेना, लेकिन किसी जरूरत मंद की जरूरतो को जरूर पूरी करना |
धन्यवाद |

No comments:

Post a Comment